नोनहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोवध मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, 33 किलो गोमांस व औजार बरामद


गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नोनहरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 33 किलोग्राम गोमांस, काटने के औजार और तराजू-बांट के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त एवं अपराध नियंत्रण में लगे हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पारा निवासी गयासुद्दीन उर्फ जियाउ अपने भाई शौकत कुरैशी व सहयोगी सहजादा कुरैशी के साथ मिलकर घर में चोरी-छिपे छह माह के गाय के बछड़े को काट रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल ग्राम पारा स्थित बताए गए स्थान पर दबिश दी।

 

पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगे, लेकिन मौके से सहजादा कुरैशी पुत्र स्व. अनवर कुरैशी (उम्र लगभग 30 वर्ष) निवासी ग्राम पारा को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से 33 किलोग्राम कटा हुआ गोमांस (मुण्ड सहित), एक लोहे का बाका, तीन लोहे के चाकू, एक लकड़ी का ठीहा, एक तराजू तथा 1 किलोग्राम और 500 ग्राम के दो लोहे के बाट बरामद किए।

 

इस संबंध में थाना नोनहरा पर मुकदमा संख्या 017/2026 धारा 3/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

 

नोनहरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सतर्कता की सराहना की जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें