बाराचवर: गाज़ीपुर जनपद के बोरसिया स्थित सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर डा०सानंद सिंह के द्वारा पुष्प अर्पित कर लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन, उनके आदर्शों, सादगी, ईमानदारी एवं देशभक्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी, विद्यालय के प्रिंसिपल चंद्रसेन तिवारी, एजुकेशनल कंसलटेंट डॉ. अंकित जायसवाल, सहायक शुभम सिंह, सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉक्टर सानंद सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन मूल्यों को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि “जय जवान, जय किसान” का नारा आज भी देश के लिए उतना ही प्रासंगिक है।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना रहा। विद्यालय परिवार द्वारा भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। उक्त अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित थे।
