बलिया को शिकस्त देकर सिवान पहुंचा अंतिम चार में कासिमाबाद गाज़ीपुर


कासिमाबाद  स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान पर शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिवान ने बलिया को 32 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिवान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन जैसा पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। सिवान की तरफ से इमरान नजीर ने 70 रन बनाए जिसमें 4 छक्के 8 चौके शामिल थे , अमित ने 43, और तारिक ने 46 रन बनाए, बलिया की तरफ से मुरारी ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए।

215 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलिया की टीम ने 18 वें ओवर में 182 रन पर आल आउट हो गई,बलिया की तरफ से मुरारी ने 79 रन बनाए जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे जबकि आयुष्मान ने 31 रन बनाए। सिवान की तरफ से तारिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए तारिक को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।अंपायर की भूमिका अंकुर सिंह और गोलू यादव ने निभाई, जबकि स्कोरर की भूमिका राहुल वर्मा और डिंपू ने किया,एवं कमेंट्री की भूमिका विमलेश तिवारी और विशाल सिंह, अजय यादव ने निभाई। कल का मुकाबला गोरखपुर बनाम कुशीनगर के बीच खेला जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें