नए साल के पहले ही दिन गाजीपुर पुलिस ने अपराधियों को ऐसा तोहफा दिया है जिसे वे जिंदगी भर याद रखेंगे। गहमर पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस में फरार चल रहे 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों का नशा गोलियों से उतार दिया है।
भटपुरवा के बगीचे में हुई सीधी मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों बदमाशों को घुटनों पर ला दिया।
दिनांक 01.01.2026 की रात जब पूरा देश जश्न में डूबा था, गहमर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ अपराधियों के काल बनकर गश्त पर थे। मुखबिर से खबर मिली कि ट्रिपल मर्डर के वो दरिंदे, जिनकी पुलिस को शिद्दत से तलाश है, भटपुरवा के बगीचे में छिपे बैठे हैं।
पुलिस ने जैसे ही घेराबंदी की, मौत को सामने देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। लेकिन खाकी ने भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया। पुलिस की जवाबी और सटीक फायरिंग में दोनों बदमाश वहीं ढेर हो गए।
बदमाशों का टूटा गुरूर
इस मुठभेड़ में पुलिस की गोलियों ने 19 साल के अमन सिंह (निवासी गहमर) के दोनों पैरों को निशाना बनाया, जबकि 22 साल के अरविंद सिंह (निवासी गहमर) के दाहिने पैर में गोली लगी। ये दोनों वही शातिर अपराधी हैं जिन्होंने ट्रिपल मर्डर जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलाई थी।

बदमाशों के पास से दो .315 बोर के अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया है, जहाँ वे अब पुलिस की कड़ी निगरानी में हैं।


