नंदगंज में श्री रामचरितमानस संपूर्ण पाठ का भव्य आयोजन


नंदगंज (गाज़ीपुर) अति हर्ष के साथ समस्त क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नंदगंज स्टेशन चौराहा स्थित अति प्राचीन श्री शिव साईं मंदिर में श्री रामचरितमानस के संपूर्ण पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह धार्मिक आयोजन दिनांक 01 जनवरी 2026 (गुरुवार) को प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होकर 02 जनवरी 2026 को प्रातः विधिवत रूप से संपन्न होगा।
इसके साथ ही 01 जनवरी 2026 को सायं 05 बजे से भंडारा (प्रसाद वितरण) का भी आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करने एवं पुण्य के भागी बनने की अपील की जाती है।
इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से धर्मार्थ सेवा समिति,
स्टेशन चौराहा, नंदगंज बाजार, गाज़ीपुर द्वारा किया जा रहा है।
आयोजक समिति द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की गई है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें