मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव स्थित शहीद उद्यान में बांग्लादेश में हुए दीपू दास की नृशंस हत्या पर श्रद्धांजलि दी गई, जिसने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। इस अवसर पर रत्नेश राय ने कहा कि इस्लामिक कट्टरता हिंदुत्व के लिए खतरा है और हमें इसके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।
दीपू दास की आत्मा की शांति के लिए शहीद क्लब के खिलाड़ियों द्वारा मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सूर्यकांत राय, राम नारायण राय, अभिषेक मिश्र, मृत्युंजय राय, शिवम राय, और अन्य युवा साथी उपस्थित थे, जिन्होंने दीपू दास की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित लोगों ने दीपू दास की हत्या की निंदा की और दोषियों को सजा दिलाने के लिए भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि बांग्लादेश सरकार से इस मुद्दे पर वार्ता कर दोषियों को सजा दिलाए।
लोगों का कहना था कि अब हमें भी एकजुट होकर कट्टरता के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।
