सरजू राय मेमोरियल कालेज में सांस्कृतिक महोत्सव में होगा भोजपुरी गायकों का जमावड़ा 


गाजीपुर / भांवरकोल सरजू राय मेमोरियल पी जी कॉलेज गांधीनगर गाजीपुर के 21 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है । उक्त अवसर पर भोजपुरी के दिग्गज व लोकप्रिय कलाकारों का जमावाड़ा होगा।कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी व सरयू राय मेमोरियल पीजी कालेज डी एल एड कालेज व डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के प्रबंध निदेशक अभिजीत राय हिमांशु ने बताया कि भोजपुरी कलाकारों में गोलू राजा, मदन राय, माही मनीषा,रितु राय, भावना सिंह, विशाल गगन, विक्की तिवारी, निशा उपाध्याय, वैष्णवी राय आदि कलाकार उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी उपस्थित जनों एवं क्षेत्रीय लोगों का मनोरंजन एवं भोजपुरी भाषा को बढ़ावा देना है । उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है एवं क्षेत्रीय लोगों का भी उक्त आयोजन में पूर्ण सहयोग मिल रहा है ।कार्यक्रम का समय दोपहर एक बजे निर्धारित है जो देर रात तक चलेगा।अपील की की सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें