ग्रामप्रधान अश्वनी कुमार राय ने एक्सपोजर विजिट के दूसरे दिन सीखी बारीकिया


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


गाजीपुर: राजापुर के प्रधान अश्वनी राय ने अमेठी एक्सपोजर विजिट के दूसरे दिन जनपद अमेठी के ग्राम सभा मरौचा तेतापुर में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित सोलर पर चलने वाली आटा चक्की, लाइब्रेरी और सिलाई कढ़ाई केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत की स्वयं की आय बढ़ाने के लिए इन केंद्रों के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की।

अश्वनी राय ने बताया कि ऐसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में शामिल होकर नई तकनीक और मॉडल सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने इस चयन को अपनी ग्राम पंचायत की जनता के विश्वास और सहयोग का परिणाम बताया।

पंचायती राज विभाग के निदेशक राजेश कुमार त्यागी ने प्रदेश के 19 जिलों से कुल 8-8 ग्राम प्रधानों को इस विशेष अध्ययन भ्रमण के लिए आमंत्रित किया है। चयनित प्रतिनिधि अमेठी के विकसित एवं आदर्श गांवों का दौरा कर और वहां की आधुनिक तकनीक, ग्राम प्रशासनिक व्यवस्थाएं, उन्नत विकास मॉडल और नवाचार आधारित योजनाओं का अध्ययन कर रहे है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें