भांवरकोल में सचिवों ने नौवें दिन निजी वाहन परित्याग कर जताया विरोध


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


भांवरकोल / गाजीपुर। स्थानीय ब्लॉक पर पंचायत सचिवों ने लगातार नौवें दिन भी निजी वाहन का परित्याग कर टेंम्पों से ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। बाद में उन्होंने शासकीय कार्य को सम्पादित किया। उल्लेखनीय है कि जनपद के समस्त सोलह विकास खंडों पर सचिवों द्वारा लगातार विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

 

पंचायत सचिव पिछले 1 दिसंबर से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। क्रमिक शांतिपूर्ण सत्याग्रह / आंदोलन के लगातार नौवें दिन सचिवों ने अपने स्थानीय विकास खण्ड पर ब्यक्तिगत वाहन का परित्याग कर टेम्पो से ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया।

 

ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि पंचायत सचिव जो की पंचायत एवं विकास विभाग के कर्मचारी हैं उनका कार्य लक्ष्य आधारित है जिसके कारण वे अवकाश के दिनों में भी कार्य करते हैं।

उन्होंने बताया कि उनसे चिकित्सा, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, समाज कल्याण समेत अनेक विभागों के कार्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती थोपे जा रहे हैं एवं भय का वातावरण तैयार कर हम लोगों से कार्य कराया जा रहा है जिससे पंचायत एवं विकास विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिससे सचिव मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है ।

 

एडीओ पंचायत सूर्यभानु राय ने कहा कि सचिव संगठन किसी भी सूरत में सचिवों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा,अभी हमारा शांतिपूर्ण आंदोलन क्रमबद्ध तरीके से चल रहा है, सारे शासकीय ग्रुपों से लेफ्ट हो जाने के उपरांत आंदोलन के अगले चरण में हम अपना डोंगल सहायक विकास अधिकारी पंचायत के यहां जमा कर देंगे यदि इसके बाद भी हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं होती है तो पूर्णरूपेण कार्य बहिष्कार किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी।

इस क़म में स्थानीय ब्लाक परिसर में एडीओ पंचायत सूर्यभानू राय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को अपनी मांगों के सम्बन्ध में खंड बिकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया।

इस मौके पर राजकुमार यादव, पंकज त्रिपाठी, शशिकांत, बृजेश, महताब, पिंटू सरोज, रवि प्रकाश यादव, नीतू सिंह, देवांग सिंह, हरिओम कन्नोजिया, अजीत कुमार, शिवाजी पटेल, परवेज आलम आदि सचिव शामिल रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें