नंदगंज बाजार में छुट्टा पशु दिन —रात सड़क पर घूम रहे है, दुर्घटना होने की संभावना


नंदगंज (गाजीपुर)।नंदगंज बाजार और आसपास के क्षेत्र में दिन-रात घूमते झुंडों में छुट्टा पशु स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के लिए खतरा बन गए हैं। अक्सर ये पशु सड़कों पर दिखाई देते हैं और कभी-कभी वाहन टकराने की घटनाओं का कारण बन जाते हैं।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि सरकार ने छुट्टा पशुओं के लिए कई गौशालाओं का निर्माण किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अक्सर अपने पशुओं को छोड़ देते हैं, जिससे यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इन छुट्टा पशुओं को पकड़ कर सुरक्षित रूप से गौशालाओं में रखा जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं और जान-माल के नुकसान को रोका जा सके।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें