भांवरकोल के पंचायत सचिवों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी


भांवरकोल। स्थानीय ब्लाक परिसर सभागार में एडीओ पंचायत सूर्यभानू राय की अध्यक्षता में कर्मचारी समन्वयन समिति की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में गत मंगलवार को ब्लाक कार्यालय में सियाड़ी के पूर्व प्रधान कमलेश राय द्वारा सियाड़ी पंचायत में तैनात पंचायत अधिकारी राजकुमार यादव से दुब्यऀवहार की घोर निन्दा की गई। इस सम्बन्ध में सचिवों ने जव्वाईंट बीडीओ को उच्चाधिकारियों को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। सचिव राजकुमार यादव ने बैठक में बताया कि कल ब्लाक में बीडीओ की समीक्षा बैठक के बाद सियाड़ी के पूर्व प्रधान कमलेश राय मेरे कार्यालय में पहुंचे तथा अनावश्यक बहस करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी । उन्होंने मुझे धमकाते हुए कहा कि यदि गांव सभा में गए तो कब्रिस्तान में खोदकर तुम्हें दफना दिया जाएगा। सचिव ने बताया कि इसके पूर्व भी वहां तैनात कर्मी से उक्त प़धान द्वारा मारपीट की जा चुकी है। जिसका मैं एडीओ आईसीबी के प़भारी के रूप में गवाह रहा हूं। बैठक में इस घटना की निंदा करते हुए बैठक में सवऀसम्मत से कमलेश राय के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई। बैठक में सवऀसम्मत से निर्णय लिया गया कि यदि उक्त के खिलाफ उच्चाधिकारीयों दारा कार्रवाई नहीं की गई तो बाध्य होकर संगठन द्वारा कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जिसकी पुरी जिम्मेदारी प़शासन की होगी। इस मौके पर एडीओ पंचायत सूर्यभानू राय, एडीओ आईसीबी राजेंद्र कुमार, मो0 महताब, हरिओम कन्नौजिया, राजकुमार यादव, बृजेश कुमार, शशिकांन्त, ओमप्रकाश यादव, पंकज सिसौदिया, संन्तोष कुमार,देवांग सिंह, शिवजी पटेल, प्रमोद कुमार, अश्वनी कुमार भास्कर आदि सचिव मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें