फिल्मी दुनियां: गाजीपुर में बॉलीवुड के मशहूर और सीनियर अभिनेता अंजन श्रीवास्तव का साक्षात्कार


गाजीपुर: गाजीपुर में आयोजित गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आए बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अंजन श्रीवास्तव के साथ लोक अधिकार के संवाददाता सारंग राय के साथ हुई बातचीत के अंश:

पहला प्रश्न: आपको पहला ब्रेक अभिनय के क्षेत्र में कब मिला था?

अंजन श्रीवास्तव: मुझे पहला ब्रेक जब से टीवी सीरियल शुरू हुआ था जिसका नाम ये जो जिंदगी से मैने अपनी शुरुवात की थी ।

दूसरा प्रश्न: आपके जीवन का सबसे प्रसिद्ध सीरियल वागले की दुनिया का नया सीजन कुछ दिन पहले तक चला फिर बंद हो गया क्या वो फिर शुरू होगा?

अंजन श्रीवास्तव: उसके बारे में तो शो के प्रोड्यूसर ही बता पाएंगे, लेकिन आज वागले की दुनिया कितनी भी बन जाए लेकिन जो पहला भाग जिसमें मैं मुख्य किरदार की भूमिका में था वैसा नहीं बन पा रहा है ।

तीसरा प्रश्न: आप अभिनय के क्षेत्र में जाने वाले युवाओं को क्या सलाह देना चाहेंगे?

अंजन श्रीवास्तव: आज युवा को सलाह देने नहीं चाहता हूं क्योंकि वो किसी की सुनते नहीं है उनको कहा जाएगा थियेटर करो, अपनी कला पर काम करो तो इंतजार नहीं करना चाहते है सीधे ही वो अपने को ऊंचाई पर पहुंचना चाहते है लेकिन पहुंच नहीं पाते है, उन्हें चाहिए कि वो धैर्य के साथ इस क्षेत्र में आए क्योंकि यहां नाम बनने में बहुत समय लगता है।

चौथा प्रश्न: आपके परिवार में कौन कौन है?

अंजन श्रीवास्तव: मेरे परिवार में मेरी पत्नी दो बेटियां और एक बेटा है, जिसमें से मेरी बड़ी बेटी वर्तमान में शादी होने के बाद गृहणी है लेकिन उससे पहले वो अभिनय के क्षेत्र में ही कार्य करती थी, मेरी दूसरी बेटी अभी अभिनय के क्षेत्र में ही काम कर रही है और मेरा बेटा उसकी भी शादी हो गई है और वह लन्दन में काम करता है ।

पांचवा प्रश्न: आप गाजीपुर से अपने आप को किसे जोड़ कर देखते है ?

अंजन श्रीवास्तव: मै मूलतः गाजीपुर के गहमर गांव का रहने वाला हूँ, लेकिन मेरा पूरा परिवार गाजीपुर से कोलकाता जाकर बस गया, और वहां से मै अपने सपनो को पूरा करने के लिए मुंबई आ गया, लेकिन मुझे जब भी मौका मिलता है मै गाजीपुर जरूर आता है क्योंकि यहाँ आकर मैं अपनी जड़ों से खुद को जोड़ पाता हूं।

छठा प्रश्न: आप क्या किसी और नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है?

अंजन श्रीवास्तव: वो तो आपको फिल्में रिलीज़ होने पर ही पता चल पाएगा लेकिन फिर भी आपको संक्षेप में बता दे रहा हूं कि आप सब मुझे वेब सीरीज “ऑपरेशन सफेद सागर” में अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में और वेब सीरीज “पिरामिड” में बहुत जल्द देखेंगे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें