भरत भैया ने पीड़ित परिवार को दी दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता


– ठेकेदार की लापरवाही से रामघाट पर हुआ हादसा
दोहरीघाट, मऊ। नवनिर्मित रामघाट के निर्माण में ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे में दबकर 13 वर्षीय मनजीत साहनी की तीन दिन पहले मौत हो गई। मनजीत, मल्लाह टोला निवासी त्रिवेणी साहनी का इकलौता पुत्र था। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मधुबन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भरत भैया मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रशासन से वार्ता कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। भरत भैया ने मृतक की मां माधुरी देवी को दस हजार रुपए का चेक प्रदान किया और आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन से भी सहायता दिलाई जाएगी। भरत भैया ने कहा कि रामघाट पर प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं, बच्चे खेलते-कूदते हैं, लोग मंदिर में दर्शन और स्नान करते हैं। ऐसे में ठेकेदार द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ देना बेहद खतरनाक है। सुरक्षा के लिए पहले बैरिकेडिंग की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जिससे यह दुखद घटना घटी। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती, तो ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मानवाधिकार संरक्षण संगठन जिलाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, समाजसेवी सत्य प्रकाश दूबे, रोमित कुमार सिंह, उज्वल जायसवाल, रामप्रसाद सोनकर, सूरज मद्धेशिया, विकास वर्मा दीपक राय, दिलिप वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें