कुशीनगर । राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कुशीनगर के थाना रामकोला स्थित बरवां महादेवा में पुलिस चौकी निर्माण का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि यह क्षेत्र थाने से काफी दूर है जिससे जन आवाम में अपराधिक घटनाए होने का डर बना रहता है।
फुलबदन कुशवाहा ने अपने पत्र में बताया कि बरवां महादेवा में पुलिस चौकी के नाम से जमीन भी आरक्षित है, लेकिन अभी तक चौकी का निर्माण नहीं हो सका है। इससे क्षेत्र के लोगों को पुलिस की सहायता प्राप्त करने में परेशानी होती है।
फूलबदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से मिल कर अनुरोध किया है कि बरवां महादेवा में पुलिस चौकी निर्माण कराई जाए। इससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और लोगों को सुरक्षा का एहसास होगा।