कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुड़िया बाजार में बीते दिनों आंधी-तूफान में धराशायी होकर गिरा पीपल का पेड़ अचानक खड़ा हो जाने से क्षेत्रवासियों में कौतूहल का माहौल है। बताया जाता है कि तेज आंधी के दौरान यह विशालकाय पीपल का पेड़ पूरी तरह से जमीन पर गिर गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी डालियाँ काट दी थीं और पेड़ के दोबारा खड़ा होने की संभावना किसी ने नहीं जताई थी।
सोमवार सुबह लोगों ने देखा कि वही पेड़ पुनः खड़ा हो गया है। यह दृश्य देख आसपास के गांवों से भीड़ उमड़ पड़ी। लोग इसे किसी चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे प्रकृति का अद्भुत खेल मान रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इसका वीडियो और फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
लोगों का कहना है कि जब पेड़ पूरी तरह गिर गया था और डालियाँ काट दी गई थीं, तब इसके दोबारा खड़े होने की उम्मीद किसी को नहीं थी। अचानक खड़ा हो जाने की यह घटना आसपास के इलाके में चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई है।जबकि कुछ प्रबुद्ध वर्ग इसे बिज्ञान की भाषा मे बताते हुए कह रहे है कि डालियो के काटने से पेड़ हल्का हो गया तथा जड़ के तरफ भारी होने के कारण खड़ा हुआ है यह कोई चमत्कार नही लोगो का भ्र्म है।बरहाल जो भी हो उक्त पेड़ के खड़ा होने की क्षेत्र में खूब चर्चा है।