आज मौनी अमावस्या के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर ब्राह्मणों को दिया दान । घाट पर उपस्थित जमानिया आरएसएस के नगर कार्यवाह माधव पाण्डेय जी ने बताया कि आज ही के दिन द्वापर युग का भी प्राकट्य हुआ है जमदग्नि क्षेत्र जमानिया में स्नान ध्यान का बड़ा महत्व है क्यों कि भारत की सबसे बड़ी उत्तर वाहिनी मां गंगा का प्रवाह है इसी कारण आज यहां दान देने से दान का महत्व अनन्तगुणा बढ़ जाता है । उन्होंने ने बताया कि यह परम्परा लाखों वर्षों पुरानी है इस परम्परा का निर्वहन करने की प्रेरणा हमारे पूर्वजों ने हमें दी है जिससे आज भी उस परम्पर का निर्वहन गर्वता पूर्वक हम कर रहे हैं। इस अवसर पर बूढ़ाडीह श्री राधा कृष्ण मन्दिर के महंत कृष्ण मोहन जी, और सतीश जी ने भी गंगा में लगाई डुबकी
