शादियाबाद गाजीपुर: गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा दयालपुर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा जंगीपुर–वाराणसी मार्ग पर उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार बस का पिछला चक्का दोनों युवकों पर चढ़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवकों की पहचान इंद्रदेव राजभर और अजय राजभर के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से ग्राम इस्लामपुर भरथीपुर, थाना तरवां, जिला आजमगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया गया कि दोनों युवक अपने घर से खिचड़ी लेकर सगे-संबंधियों के यहां जा रहे थे। जैसे ही वे कस्बा दयालपुर के पास पहुंचे, सामने से आ रही बस के कारण हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क किनारे बिखरे बालू की वजह से यह दुर्घटना हुई। बाइक सवार युवक सादात की ओर से आ रहे थे, जबकि बस जंगीपुर से बहरियाबाद की तरफ जा रही थी।बाइक सवार अपने साइड में होने के बावजूद सड़क किनारे पड़े बालू से बचने के प्रयास में बाइक का अगला चक्का फिसल गया। संतुलन बिगड़ते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और तभी पीछे से आ रही बस उन्हें रौंदते हुए मौके से फरार हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जंगीपुर–वाराणसी मार्ग पर जमा हो गए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। सूचना पर पहुंची शादियाबाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर, मृतकों के परिजनों ने शादियाबाद थाने पर लिखित तहरीर देकर बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और फरार बस व चालक की तलाश की जा रही है।
