शेरपुर शहीद इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य गुप्तेश्वर राय का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


भांवरकोल/ गाजीपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के शेरपुर पंचायत अंतर्गत शेरपुर खुर्द गांव निवासी, शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी गुप्तेश्वर राय का गुरुवार की शाम 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने लगे।

 

स्वर्गीय गुप्तेश्वर राय ने अपने जीवनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया। शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज के सतत विकास में उनकी अहम भूमिका रही। साथ ही किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थापना कर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की मजबूत नींव रखी, जिससे असंख्य विद्यार्थियों का भविष्य संवरा।

 

एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने गांव और पंचायत के विकास में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई। शिक्षा, सामाजिक चेतना और जनकल्याण के प्रति उनका योगदान क्षेत्रवासी सदैव स्मरण रखेंगे।

 

उनके निधन के पश्चात शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज शेरपुर एवं किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शोक सभा आयोजित की गई, जिसके बाद विद्यालय शोक स्वरूप बंद रहे। शुक्रवार को शेरपुर स्थित गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर उन्हें अंतिम विदाई दी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें