सेवराई। तहसील क्षेत्र के गहमर में बुधवार की रात दो युवकों की नृशंस हत्या और एक युवक के 36 घंटे से अधिक समय से लापता होने की घटना से क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। घटना के दूसरे दिन भी लापता युवक अंकित का कोई सुराग नहीं लग सका, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को मृतक विक्की और सौरभ सिंह के शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के करुण क्रंदन से हर आंख नम हो उठी। गांव में शोक और सन्नाटा पसरा रहा। इसके बाद दोनों शवों का गहमर नरवा घाट पर परिजनों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। विक्की को मुखाग्नि उनके बड़े भाई विकास सिंह ने दी, जबकि सौरभ सिंह को उनके चाचा मकसूदन सिंह उर्फ मूसन ने मुखाग्नि दी।
घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गहमर पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधिकारी पूरे अंतिम संस्कार के दौरान मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए रहे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है। प्रशासन की ओर से मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। क्षेत्र में अब भी तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
