इंस्टाग्राम पर बोलेरो खरीद के नाम पर साइबर ठगी, पीड़ित से करीब 99 हजार रुपये की ठगी


रिपोर्ट राहुल पटेल


गाजीपुर। जनपद में साइबर अपराध का एक और मामला सामने आया है, जहां सेकेंड हैंड बोलेरो गाड़ी खरीदने के नाम पर एक युवक से करीब 99 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम रानीपुर निवासी विनोद कुमार अकेला ने बताया कि वह सेकेंड हैंड बोलेरो गाड़ी खरीदना चाहते थे। इसी दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बोलेरो गाड़ी की फोटो देखी, जिस पर एक मोबाइल नंबर अंकित था। संपर्क करने पर फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम आनंद कुमार मिश्रा बताया और खुद को आर्मी में जयपुर (राजस्थान) में तैनात बताया।

 

पीड़ित ने भरोसा कर गाड़ी की बुकिंग कराई। इसके बाद अलग-अलग बहानों से बुकिंग, सर्विस टैक्स, जीपीएस सिस्टम, जीएसटी और गाड़ी के एनओएस पास के नाम पर कुल 99,497 रुपये फोन पे के माध्यम से ले लिए गए। आरोपी ने आश्वासन दिया कि गाड़ी मिलने के बाद पूरी रकम वापस कर दी जाएगी।

लेकिन पैसा लेने के बाद न तो गाड़ी भेजी गई और न ही संपर्क हो पाया। बाद में आरोपी द्वारा और 12,500 रुपये की मांग की गई, जिसे देने में असमर्थता जताने पर मोबाइल नंबर बंद कर दिया गया। तब पीड़ित को साइबर ठगी का अहसास हुआ।

पीड़ित ने साइबर सेल गाजीपुर से संबंधित मोबाइल नंबरों की जांच कर साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज मामले की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें