चन्दनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


 

मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत चन्दनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन विभिन्न खेलो के द्वारा हुआ।

 

कबड्डी में जैस्मिन हाउस ने लोटस हाउस को 24 पॉइंट से हराया।खोखो में लोटस हाउस ने जैस्मीन हाउस को एक पॉइंट से हराकर ट्राफी प्राप्त की।फुटबाल में लिली हाउस ने जैस्मीन हाउस को हराकर कप पर कब्जा प्राप्त किया।इसके अलावा बैडमिंटन,चेस,कैरम,स्पून रेस,शाटपुट आदि खेलो में खिलाड़ियों ने दांव आजमाया लेकिन इस बार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, शॉटपुट एवं लॉन्ग जंप जैसे नए खेलों को भी शामिल किया गया इससे पहले खेल प्रतियोगिताओं के पहले दिन टॉफी रेस, सैक रेस, स्किपिंग, 100 मीटर दौड़, शॉटपुट एवं लॉन्ग जंप सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

टीम के कप्तान अंकुर यादव रहे।

 

शॉटपुट में अंकुर यादव ने 12.75 मीटर के साथ प्रथम, पियूष यादव ने 12 मीटर के साथ द्वितीय तथा शिवांश राय ने 11.60 मीटर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।स्किपिंग प्रतियोगिता में महिमा प्रजापति ने प्रथम, ममता ने द्वितीय तथा रजनी राय ने तृतीय स्थान हासिल किया। सैक रेस (गर्ल्स) में साक्षी गुप्ता प्रथम, गरिमा द्वितीय और काव्य तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं नर्सरी वर्ग की टॉफी रेस में अर्यांश प्रथम, आरव द्वितीय एवं जीशान तृतीय स्थान पर रहे।विजयी टीम को ट्राफी एवं कप प्रबंधक दयाशंकर राय ने प्रदान किया।इस अवसर पर उंन्होने कहा कि खेलो से बच्चों के व्यक्तिव का सर्वांगीण विकास होता है इससे बच्चों के अंदर की प्रतिभा बाहर आती है।

प्रधनाचार्य प्रवीण पीयूष राय व निदेशक नवीन राय ने अभिभाभावको का स्वागत व आभार ज्ञापित किया ।कार्यक्रम के दौरान वाइस प्रिंसिपल विनय राय, माधव सरकार, आशुतोष राय, झूलन यादव, प्रीती, हेना परवीन, अभिषेक यादव (पीटीआई), बिपिन यादव, नागेंद्र यादव, दीपमाला, मिस्काथ, आरती राय, रिशु, निशात, फिजा, सना, रामचंद्र, संजय कुशवाहा, अंकिता राय, फरहान, प्रमोद यादव सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें