हिंदू समाज हमेशा वसुधैव कुटुंबकम् की राह पर चलता आया है – सच्चिदानंद राय


हिंदू समाज को एकजुट रहना जरूरी – आयुष पांडेय सनातनी

कुंडेसर में हिंदू जागरण सभा सकुशल हुई आयोजित

संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय 

मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर: स्थानीय तहसील अंतर्गत कुंडेसर गांव में हिंदू जागरण सभा का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। सभा में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक सच्चिदानंद राय ने कुंडेसर में बुढवा महादेव मंदिर धारानगर खंड के हिंदू सम्मेलन में कहा कि हिन्दू संस्कृति का मुख्य उद्वेश्य समस्त समाज के सुखी एवं समरसता हेतु ही जाना जाता है।अनेक आक्रांता आए किंतु हमारी एकता को खंडित नहीं कर पाए। फिर भी सेक्युलर लोग हिंदुत्व को कई प्रकार से बताते है।सावरकर का हिंदुत्व,गांधी का हिंदुत्व तो और अन्य।हिंदू कोई मत एवं पंथ नहीं यह समुदाय ईसाइयत ,इस्लाम, एवं वामपंथियों ने इसे दलित और स्त्री विरोधी की भी संज्ञा दिया है।

जबकि हिंदू धर्म में कहा गया है कि जहां नारी की पूजा होती है वहीं पर देवता विराज मांन है।हम शबरी को भी मानते है केवट को भी सम्मान दिया भक्ति युग में भक्त रविदास और आधुनिक युग में अंबेडकर को हमने सम्मान दिया। हम पेड़ एवं पत्थर की भी पूजा करते है।हम मानवतावादी है।हम संस्कृति को महत्व देते है।सत्य एक है परंतु मार्ग अनेक है ।हमें जिस भी मार्ग से हो उस परात्पर ब्रह्म को पाना है। हिंदुत्व में एकात्म भाव होने के कारण हम समस्त वसुधा को एक मानते है ,समस्त समाज एक ही मां की संतान है । हम सबके साथ वसुधैव कुटुंबकम् का भाव रखते है।

संपूर्णानंद सनातनी ने कहा कि हिंदू समाज को एक करना जरूरी है

हमें अपने समाज के लिए समरसता का भाव लाना जरूरी है।अन्यथा हमारा समाज बिखर जाएगा।

मुख्य अतिथि स्वामी सदानंद दास महाराज ने कहा कि आज के सेक्युलर हमारे समाज को बांटने में लगे है इन प्रवृतियों से हमें बचना है।समाज को जागृत करना अति आवश्यक है अध्यक्षीय उद्वोधन करते हुए सच्चिदानंद राय सकल हिंदू समाज को एक सूत्र में बढ़ने के लिए प्रेरित किए ।आयोजन समिति के मंत्री युवा आयुष पांडे ने आमंत्रित किया कि हम सब एक हो ।आयुष ने कार्यक्रम में आए समस्त अतिथि एवं सनातनी भाई बहनों को कार्यक्रम में आने हेतु धन्यवाद दिया, आयोजन सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित हुआ था ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खंड संघचालक कुबेर नाथ पांडे,श्रीनारायण राय ,प्रदीप सिंह,दीपक,हरिमोहन जी,सुरेन्द्र ,सत्यम शर्मा ,अमन पटेल,अनुज तिवारी,प्रदीप सिंह पप्पू प्रधान, रिंकू पांडे एवं समस्त हिंदू समाज का योगदान रहा। संचलन कुबेर नाथ संयोजन सत्यम शर्मा एवं धन्यवाव ज्ञापन आयुष ने किया ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें