बरहपुर में सत्ता परिवर्तन तय जनता के गुस्से का तूफ़ान, पंकज जायसवाल बन रहे हैं बदलाव की आवाज़


नंदगंज (ग़ाज़ीपुर)। ग्राम पंचायत बरहपुर में इस बार चुनाव सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि पुरानी झूठी राजनीति के ख़िलाफ़ जनविद्रोह बन चुका है। बीते 10–15 वर्षों से विकास के नाम पर जनता को ठगने वालों के खिलाफ लोगों का आक्रोश सड़कों से लेकर चौपालों तक साफ दिखाई दे रहा है। आदर्श ग्राम सभा के खोखले सपने दिखाकर जनता को गुमराह किया गया, लेकिन अब गांव जाग चुका है।

 

इसी जनआक्रोश के बीच समाजसेवी पंकज जायसवाल जनता की उम्मीदों का तूफ़ान बनकर उभरे हैं। गांव का बच्चा-बच्चा कह रहा है—

“अबकी बार बरहपुर का प्रधान पंकज जायसवाल!”

 

पिछले 15 वर्षों से बिना किसी पद के जनता की सेवा कर रहे पंकज जायसवाल ने यह साबित किया है कि नेतृत्व कुर्सी से नहीं, नियत और नीयत से बनता है। अस्पताल हो या थाना, सरकारी दफ्तर हो या संकट की घड़ी—पंकज जायसवाल हर जगह जनता के साथ चट्टान की तरह खड़े नजर आए हैं।

 

बरहपुर की जनता साफ शब्दों में कह रही है कि अब झूठ, फरेब और दिखावे की राजनीति को गांव से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस बार वोट किसी लालच या झूठे वादे पर नहीं, बल्कि काम, ईमानदारी और सेवा के रिकॉर्ड पर पड़ेगा।

 

आज पंकज जायसवाल सिर्फ एक प्रत्याशी नहीं, बल्कि जनता की आवाज, युवाओं की उम्मीद और बुजुर्गों का भरोसा बन चुके हैं। गांव में यह चर्चा जोरों पर है कि अब बरहपुर को मिलेगा ऐसा प्रधान जो हर दरवाजे पर पहुंचेगा, हर समस्या को अपनी समस्या मानेगा और विकास को सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं रखेगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें