गोड़सरा में बिजली विभाग का विशेष कैंप: बकाया बिलों पर बड़ी राहत, उपभोक्ताओं में उत्साह


सेवराई। बिजली विभाग द्वारा ग्राम गोड़सरा में लगाए गए विशेष शिविर में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। यह कैंप उत्तर प्रदेश सरकार की ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ के तहत आयोजित किया गया, जिसमें बकाया बिजली बिलों पर विशेष छूट का प्रावधान है।

शिविर में कनेक्शन होल्डरों को मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट और ब्याज पर पूर्ण 100 प्रतिशत की माफी दी जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह योजना छोटे घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को विशेष रूप से लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। योजना के तहत एकमुश्त भुगतान करने पर अधिकतम छूट मिलेगी, जबकि आसान किस्तों की सुविधा भी उपलब्ध है।

ग्रामीणों में इस योजना को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में उपभोक्ता शिविर में पहुंचे और अपनी समस्याओं का निस्तारण कराया। कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही पंजीकरण कराकर बकाया बिल जमा किए। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से जमा ब्याज के बोझ से मुक्ति मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। यह योजना दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक विभिन्न चरणों में लागू रहेगी, जिसमें पहले चरण में अधिक छूट का लाभ मिलेगा।

यह पहल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हिस्सा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिल रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें