संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कलां में शिक्षक दीनबंधु उपाध्याय के दरवाजे पर विख्यात समाजसेवी अभिजीत राय “हिमांशु” को ग्रामवासियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाटी चोखा के प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया था।उपस्थित जनों ने फूल मालाओं से हिमांशु राय का स्वागत किया।
ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों द्वारा बिजली का खंभा और पोल न होने से दुखी ग्रामीणों द्वारा शेरपुर कलां निवासी समाजसेवी आनंद राय पहलवान से सहयोग की अपील की गई थी।तब समाजसेवी आनंद राय पहलवान एवं अभिजीत राय हिमांशु ने ग्राम शेरपुर के वार्ड नंबर 10 में अपने प्रयास से बिजली का पोल और तार उपलब्ध कराया था, जहां आजादी से अब तक कभी बिजली का खंभा और तार पहुंचा ही नहीं था। ग्रामवासियों ने आनंद राय पहलवान एवं हिमांशु के कार्यों की सराहना की और उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी आनंद राय पहलवान, दीनबंधु उपाध्याय, शिक्षक नेता चौधरी दिनेश चंद्र राय, नारायण उपाध्याय, सत्यम राय, शालीन राय, सुनील राय, मदन सूबे, राजकुमार सोखा, सहित सैकड़ों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
