पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चांदपुर टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार सफारी ने मारी एंबुलेंस में टक्कर, एक की मौत 


गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र चांदपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के चैनल नंबर 340 पर शनिवार की सुबह 7 के करीब एक बड़ा हादसा हो गया। सीआईएसफ में कार्यरत अमित कुमार अपने पिता के शव को लेकर दिल्ली से हाजीपुर जा रहे थे। उनकी एंबुलेंस जैसे ही चांदपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची, एंबुलेंस सवार इमरान खान पुत्र तालिब नागलोई निवासी थाना मेट्रो स्टेशन शाहदरा पुरानी दिल्ली ने एंबुलेंस (UP32RT8727) के पीछे लगी सीसा को साफ कर रहा था कि पीछे से उसी लेने में आ रही सफारी(UP32PK2424) ने जोरदार टक्कर मार दिया। सफारी की टक्कर से इमरान खान पुत्र तालीम नांगलोई की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची यूपीडा की सहायता गाड़ी ने क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को हटाकर साइड किया। मिली जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस दिल्ली से हाजीपुर जा रही थी वहीं सफारी मऊ से पटना जा रही थी। एम्बुलेंस अरमान अली चल रहा था वही सफारी चालक प्रवीण कुमार पुत्र प्रभुनाथ राम निवासी मयूर विहार कॉलोनी थाना सरायलखंसी जनपद मऊ चल रहा था। इस हादसे के पीछे सफारी चालक की लापरवाही मानी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी मच्छटी श्याम सिंह मौके पर पहुंचे और आवश्यक लिखा पढ़ी में जुट गए।इस संबंध में यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी भरत यादव ने बताया कि मृतक के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है वही क्षतिग्रस्त वाहन को रास्ते से हटाकर आवागमन बहाल कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें