संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
भांवरकोल/ गाजीपुर। ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर ग्राम पंचायत सचिवों का सत्याग्रह/ शांतिपूर्ण आंदोलन लगातार ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। ग्राम पंचायत सचिव अपने दस सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन/ सत्याग्रह कर रहे हैं।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष सूर्यभानु राय ने कहा कि हम शासन की विभिन्न योजनाओं का संचालन करते हैं। योजनाओं के संचालन में ना हमें समय का ध्यान रहता है ना छुट्टियों का लेकिन इसके बावजूद भी सरकार का ध्यान हमारी मूलभूत सुविधाओं पर नहीं है, शासन लगातार सचिवों की उपेक्षा कर रहा है। वर्तमान समय में सचिवों को मात्र ₹ 200 प्रतिमाह वाहन भत्ते के रूप में साइकिल भत्ता दिया जाता है जबकि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ब्लाक, तहसील एवं जिला तक सचिवों को दौड़ लगानी पड़ती है इसलिए हम लोग शासन एवं जनता का कार्य करते हुए शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर रहे हैं और विरोध स्वरूप पूरे प्रदेश के सचिव अपना निजी वाहन छोड़कर पैदल, साइकिल,बस, ऑटो , टोटो से अपनी ग्राम पंचायत में या विकासखंड पर जाकर कार्य कर रहे हैं।
आज ग्यारहवें दिन सत्याग्रह के क्रम में समस्त सचिव अपने विकासखंड मुख्यालय से अपने कार्यक्षेत्र साइकिल से पहुंचे और पंचायत में एस आई आर प्रगति ,गौशाला, एवं अन्य विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया गया।
सचिव सूर्यभानु राय द्वारा शेरपुर कलां, शेरपुर खुर्द, एवं अन्य बस्तियों में पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया गया।
सचिवों द्वारा साइकिल से गांव की गलियों का भ्रमण करते देख कुछ जनता में कौतुहल भी रहा और तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रही।
इस क्रम में विकासखंड भांवरकोल में सचिव हरिओम कनौजिया देवाग सिंह,पंकज सिसोदिया, बृजेश कुमार शशिकांत,महताब आलम पिंटू सरोज ने सामूहिक रूप से अपने कार्यक्षेत्रों में अपना कार्य किया।
