मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण हर हाल में करवाएं पूरा- भाजपा जिला प्रभारी डॉ राकेश द्विवेदी, मरदह दक्षिणी मंडल में बी एल ओ एवं बूथ अध्यक्षों के साथ हुई चर्चा


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


जंगीपुर/ गाजीपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता , कुशल नेतृत्वकर्ता, केंद्रीय टीम द्वारा प्रदान किए गए विभिन्न दायित्वों के कुशल निर्वहनकर्ता, जिला प्रभारी राकेश द्विवेदी ने मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की गति को तेज करने एवं हर हाल में संपूर्ण करवाने के उद्देश्य से 376 विधानसभा जंगीपुर के मरदह दक्षिणी मंडल के शक्ति केंद्र पलहीपुर, बरेंदा, बिहरा और बिरनो मंडल के शक्ति केंद्र आराजी ओड़ासन में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) पर B.L.A. 2 व बूथ अध्यक्षों के साथ चर्चा की।

जिला प्रभारी डॉ० राकेश द्रिवेदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं बूथ अध्यक्षों से कहा कि प्रत्येक बूथो पर जिन घरों में नई बहुएं आई है ऐसे घरों पर B.L.O. के साथ आप लोग जाकर उनके ननिहाल फोन कर उनके माता-पिता का 2003 की मतदाता सूची में से नाम व क्रमांक मांगकर गणना प्रपत्र भरवाये और बाहर रह रहे लोगों का भी फोन से पूछकर गणना प्रपत्र भरवाये। हां ये अवश्य ध्यान रखना है कि यदि कोई व्यक्ति बाहर रहते हुए वहां पर भी मतदाता सूची में नाम अंकित करा लिया है तो किसी एक जगह ही नाम उस व्यक्ति से पूछकर नाम अंकित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि साथियों अब समय कम है, 11 दिसंबर तक इन कामों को पूरा कर राष्ट्रहित में B.L.O. का सहयोग कर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग करते हुए हर हाल में पूर्ण करवाएं। यदि इस बार इस कार्य में चूक जाएंगे तो फिर यह मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 20 से 25 साल बाद ही आएगा।

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं का जिला महामंत्री अवधेश राजभर ने आभार व्यक्त किया। बैठक में वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्रा, जिला मिडिया प्रभारी शशीकांत शर्मा, जिला सह मिडिया प्रभारी प्रमोद राय,मंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा,शिवमुनि चौहान, पुर्व मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर,पुर्व मंडल अध्यक्ष श्रीकांत राय,रमेश सिंह,विपिन चौरसिया, अभिनव सिंह, दूधनाथ चौहान, रामदरश राजभर, नागेन्द्र कुशवाहा, कार्तिक राम,राजेश चौहान, मंतोस यादव, गोपाल पाण्डेय, शुभम बारी, गुलाब गुप्ता एवं सभी B.L.A.2, बूथ अध्यक्ष व सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें