गाजीपुर/कठवा मोड़।
नोनहरा थाना क्षेत्र के चौरही गांव में 20 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार की शाम फूट पड़ा मृतक के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर कठवा मोड़ पुलिस चौकी तक विशाल मार्च निकाला और राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जाम कर दिया।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
बुधवार शाम फतेहपुर अटवा स्थित मृतक के घर से जैसे ही हुजूम निकला, माहौल गमगीन और आक्रोशपूर्ण हो गया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हाथों में तख्तियां और मशालें लेकर चल रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने ‘पुलिस प्रशासन होश में आओ’, ‘हत्यारों को फांसी दो’ और ‘हमें न्याय चाहिए’ के गगनभेदी नारे लगाए। सड़क पर उतरे जनसैलाब के कारण एनएच-31 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
सर्विलांस और सीसीटीवी के बाद भी पुलिस नाकाम
मृतक के पिता और चाचा ने पुलिसिया कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रोते हुए कहा, “वारदात के तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद अपराधी पकड़ से बाहर हैं, यह बात हजम नहीं होती। ऐसा लगता है कि पुलिस किसी दबाव में काम कर रही है।”
विधायक का आश्वासन भी हुआ फेल
ज्ञात हो कि मंगलवार को जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 24 से 48 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया था। इसी आश्वासन पर ग्रामीणों ने अपना विरोध टाल दिया था। लेकिन, बुधवार शाम तक जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया और वे सड़कों पर उतर आए।
जाम और तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात तक अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने और जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रामीण हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
