सादात रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 1 की लम्बाई नहीं बढ़ाने से यात्रियों को असुविधा


सादात -गाज़ीपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक की लंबाई बढ़ाने की मांग वर्षों से नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गई है। प्लेटफार्म एक की लंबाई कम होने के कारण यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में काफी दिक्कत होती है। विशेष तौर पर जब एक्सप्रेस ट्रेनों में अधिक बोगी लगी होती है, तो यात्रियों को वाराणसी से आते समय प्लेटफार्म से नीचे ही उतरना पड़ता है। रेलवे प्रशासन द्वारा लंबाई बढ़ाने के बजाय साइडिंग लाइन बना दिया गया है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में रोष है। क्षेत्रवासी बैकुंठ सिंह, शिवानन्द सिंह मुन्ना, विजेन्द्र सिंह, धर्मचंद मोदनवाल, श्यामनारायण राजभर, सोनू मोदनवाल, जूठन विश्वकर्म, अभिमन्यु राजभर, कन्हैया, योगेश यादव, रामजनम राजभर, अरविन्द, अनिल आदि ने बताया कि तत्कालीन रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा स्टेशन ने रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य के उद्घाटन के दौरान लोगों की मांग पर मंच से घोषणा किया था कि प्लेटफार्म नं दो की जितनी लम्बाई है उतनी ही एक की भी होगी। अब विभाग ने प्लेटफार्म एक के दक्षिणी हिस्से से सटाकर साइडिग लाइन बना दिया। इससे एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगियों में चढ़ने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी होती है। क्योंकि सभी जनरल बोगियां प्लेटफार्म से काफी बाहर रहती हैं। इसके अलावा प्लेटफार्म के दक्षिणी छोर के तरफ से काफी संख्या में बाजारवासी ट्रेन पकड़ने आते जाते हैं। ट्रेन पकड़ने या उतरते समय अंधेरा होने या कोहरा होने पर उनके घायल होने का भी खतरा बना रहता है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें