पूर्व IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर आक्रोश, ब्राह्मण जनसेवा मंच के तत्वाधान में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


♦ब्राह्मण जनसेवा मंच ने सरजू पांडेय पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकाला जुलूस, की गिरफ्तारी की मांग♦

♦कहा- नारी गरिमा और सामाजिक सौहार्द पर कुठाराघात है पूर्व अधिकारी का बयान♦


गाजीपुर: मध्य प्रदेश के अजाक्स संगठन के अध्यक्ष व पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा महिलाओं और आरक्षण को लेकर दिए गए विवादित बयान पर गाजीपुर में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। शनिवार को ब्राह्मण जनसेवा मंच के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने सरजू पांडेय पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। मंच ने एएसडीएम विनोद जोशी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर पूर्व अधिकारी पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।


क्या है पूरा मामला: मंच के संयोजक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व आईएएस संतोष वर्मा का एक बयान मीडिया में आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि “जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान न कर दे, तब तक आरक्षण मिलना चाहिए।” संयोजक ने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर रहे व्यक्ति द्वारा दिया गया यह बयान न केवल ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों के सम्मान पर हमला है, बल्कि यह समूचे महिला जगत की गरिमा और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।


सामाजिक वैमनस्य फैलाने का आरोप: ज्ञापन में कहा गया है कि संविधान समानता की बात करता है, लेकिन पूर्व अधिकारी का यह कथन जातिगत हिंसा को उकसाने और दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाला है। मंच ने इसे राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा बताते हुए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि कानून-व्यवस्था और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए संतोष वर्मा को एहतियातन गिरफ्तार किया जाए।


नारेबाजी और प्रदर्शन: इससे पूर्व, सरजू पांडेय पार्क में जुटे कार्यकर्ताओं ने ‘संतोष वर्मा मुर्दाबाद’ और ‘संतोष वर्मा माफी मांगो’ के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने एएसडीएम को अपना मांग पत्र सौंपा।

विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मनोज बाबा, वीरेंद्र नाथ पाण्डेय, दीपक उपाध्याय, शिवम उपाध्याय, अमित पाण्डेय, राजू उपाध्याय, सुधाकर पाण्डेय, विनीत दुबे, अंशु पाण्डेय, विनोद मिश्रा, सुधांशु तिवारी, दीपक पाण्डेय, निमेष पाण्डेय, बृजेन्द्र पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, मिठ्ठू पाण्डेय, गणेश तिवारी, अतुल उपाध्याय, विक्की पाण्डेय, पप्पू पाण्डेय और रत्नाकर दुबे सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें