सेंट जॉन स्कूल में मनाया गया ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


गाज़ीपुर। सेंट जॉन स्कूल, तुसलीपुर में ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फ़ा. मैथ्यू कयानी और विशिष्ट अतिथि फ़ा. एंटोनी रोड्रिगस उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद प्राचार्य फ़ा. आनंद और हेडमिस्ट्रेस सिस्टर सुरभि ने अतिथियों का स्वागत किया।

विद्यालय के छात्रों ने अतिथियों के स्वागत में मनमोहक स्वागत-गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बच्चों ने “परिवार का स्तंभ” नामक नाटक के माध्यम से संयुक्त परिवार के महत्व और बुज़ुर्गों के योगदान का भावनात्मक चित्रण प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि फ़ा. मैथ्यू कयानी ने कहा कि बड़े बुजुर्गों को समर्पित यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक सोच और संस्कारों को विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। सत्र 2024-25 के मेधावी छात्रों के अभिभावकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सिस्टर लीमा, प्राचार्या सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट स्कूल गाज़ीपुर, श्री ओमकार नाथ राय, फ़ा. मुकेश, सिस्टर रोशिता सहित हजारों की संख्या में सम्मानित जन और बड़े बुज़ुर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय कप्तान शौर्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें