राजमिस्त्री एवं कंन्टेक्टर को अम्बूजा सिमेंट ने किया सम्मानित 


भांवरकोल। क्षेत्र के कुंन्डेसर में साक्षी ट्रेडर्स के सौजन्य से सीमेंट उत्पादन की अग्रणी अडानी ग़ुप की अम्बुजा सीमेंट की ओर से आयोजित राजमिस्त्री एवं ठेकेदारों को आयोजित जश्नोत्सव कार्यक्रम में

निर्माण के बावत उन्हें तकनीकी जानकारी दी गई साथ ही उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर टेक्निकल हेड केशर जावेद ने सिमेंट एवं गिट्टी आदि के सही मिलान एवं तकनीकी जानकारी दी गयी । उन्होंने ने कहा कि यह सम्मेलन अंबुजा के महान सरदारों के लिए समर्पित है। जिन्होंने सीमेंट की खूबी को जान पूरे इलाके में बल्कि आज पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में उच्च गुणवत्ता एवं तकनीकी के मामले में उच्चतम एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतर पहला स्थान हासिल किया है है। बाजारीकरण के इस दौर में भी अम्बूजा आज जिसमें सबसे पहले शुरुआत किया था वहां हम आज भी सीमेंट दे रहे हैं। हम सिमेंट के साथ सभी क्षेत्रों में तकनीकी विशेषज्ञों के माध्यम से हम ग्राहकों कोअपनी सेवाएं भी प्रोवाइड करना शुरू किया है।अपनी ताकत और तकनीकी सहायता की वजह से आज अम्बूजा अपनी पकड़ मजबूत बनाता है। इस मौके पर एरिया इंचार्ज पंकज कुमार सिंह ने कहा आपने काफी सपोर्ट किया है आप सबकी बहुत भागीदारी है। इस ग्रुप में सीमेंट के साथ पहले लगभग जो अदानी सीमेंट की जो अपनी कैपेसिटी आपका भरोसा एवं मांग लगातार बढ़ रही है। जो आने वाले 2 सालों में 2026 तक हमने से 140 मिलियन तक लेकर जाएंगे जो 200 मिलियन टन करके विश्व में सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन जाएगी। इस मौके पर टी एस ई मु०जिशान अहमद, ने बताया कि आपका स्ट्रक्चर को इतना मजबूत नहीं रहता तो जैसा कि जो ढलाई में हम अक्सर करते हुए एक दो तीन करना चाहिए लेकिन यहां पर अक्सर लोग एक ढाई एक तीन का करते हैं जिसके वजह से जो स्ट्रक्चर हमारा उतना स्ट्रांग नहीं रहता।अंत में साक्षी ट्रेडर्स के अजय राय ने सभी का आभार जताया । इस मौके पर अंकित राय सहित काफी संख्या में राजमिस्त्री एवं कंन्टेक्टर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें