मसूदपुर में चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू, बीएलओ घर–घर जाकर करा रहे फॉर्म भराई


शादियाबाद(गाज़ीपुर)। उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 4 दिसम्बर तक संचालित की जाएगी। इसी क्रम में मसूदपुर क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने और सूची को अद्यतन करने का कार्य तेजी से चल रहा है। शिक्षक एवं बीएलओ सुभाष सिंह यादव अपने क्षेत्र के मतदाताओं के बीच सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। बीएलओ सुबह सिंह यादव घर-घर जाकर SIR फॉर्म का वितरण कर चुके हैं और लोगों को सही तरीके से फॉर्म भरने में सहयोग भी प्रदान कर रहे हैं।

भरे हुए फॉर्म को वे तत्परता के साथ घर-घर जाकर इकट्ठा कर रहे हैं, ताकि समय सीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज चुनाव आयोग तक पहुंच सकें।

स्थानीय लोगों ने बीएलओ के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनके घर तक मतदान से जुड़ी सुविधाएँ पहुँचने से प्रक्रिया काफी आसान और सुविधाजनक हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी यह विशेष पुनरीक्षण अभियान मतदाता सूची को अधिक सटीक एवं अद्यतन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। किसी को कोई भी समस्या अगर SIR को लेकर उत्पन्न हो रही है तो उने नंबर 9453235121 पर संपर्क कर सकते है

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें