गाजीपुर: जनपद में अपराधों और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत, ज़मानिया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है आज उप-निरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, ग्राम इलायचीपुर से गोवंश तस्करी के एक प्रयास को नाकाम कर दिया पुलिस टीम ने मौके से श्रवण यादव पुत्र महेन्द्र यादव नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से दो गोवंश बरामद हुए कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने पर अभियुक्त के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है ज़मानिया पुलिस टीम की जागरूकता और फुर्ती की वजह से गोवंश को सुरक्षित बचाया जा सका।
ज़मानिया पुलिस ने गोवंश तस्करी के प्रयास को किया विफल, 1 अभियुक्त गिरफ्तार
