गाजीपुर: किसान खेती किसानी वाले मजदूरों के न मिलने के कारण परेशान, किसानों की मांग कुछ हल निकाले सरकार


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय

 

गाजीपुर के छोटे किसान खेती किसानी करने वाले मजदूर न मिलने की वजह से परेशान हैं। जिससे किसानों की समस्या बढ़ गई है।

 

बड़े काश्तकारों की खेती कटाई इत्यादि मशीनों के द्वारा तो हो जाती है किंतु छोटे और मझौले किसान मजदूर न मिलने की वजह से हमेशा परेशान रहते हैं।

 

जिले में इस बार धान की फसल की कटाई को लेकर किसान बहुत चिंतित दिख रहे है। जिन किसानों की फसल तूफान और बारिश से गिर गई है वो किसान बहुत परेशान हैं।

उसी में कुछ छोटे किसान जो थोड़ा बहुत खेती कर के जीविकोपार्जन चलाते है।

उनके द्वारा कम अवधि वाली धान की फसलें लगाई गई थी जिनको अधिकांश लोगों ने काट कर खेत में ही गिरा दिया था। तूफान और बारिश के कारण सारी फसलें खराब हो गई। चार माह की मेहनत पर पानी फिर गया। जिससे किसान अगले आठ माह तक भोजन के लिए भी चिंतित दिखे।

किसानों ने अपनी आपबीती समाचार पत्र के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की बात करते हुए कहा कि यदि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर कुछ विचार बनाए तो किसानों की समस्या का कुछ हद तक समाधान हो सकता है। किसानों का कहना है कि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनकी स्थिति और भी खराब हो जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें