एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने किया खंड विकास कार्यालय घोसी का आकस्मिक निरीक्षण, देर से आने वाले कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण


घोसी। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार सिंह ने खंड विकास कार्यालय घोसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी श्री शैलेंद्र प्रकाश कार्यालय में उपस्थित मिले। एसडीएम ने कार्यालय के अभिलेखों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया।

निरीक्षण में यह पाया गया कि कुछ कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे थे। इस पर एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के उपरांत एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा, “सरकारी कार्यालयों में समय पालन अत्यंत आवश्यक है। जनता के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे और अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें।”

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय में साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जनता को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें