देवल में बाबा कीनाराम मठ पर जाने वाला मार्ग वर्षो से बदहाल


सेवराई। तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक अंतर्गत देवल गांव स्थित बाबा कीनाराम के मठ पर आने जाने वाले प्रमुख मार्ग पर नाबदान का गंदा पानी गिरने और जल जमाव हो जाने के कारण आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यह स्थिति पिछले 10 से 15 सालों से बनी हुई है कई बार ग्राम प्रधान और संबंधित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी उनके द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। स्थानीय निवासी अविनाश सिंह, वंशीधर सिंह, सोनू गुप्ता, शिवधर सिंह, जितेंद्र आदि लोगों ने बताया कि बाबा कीनाराम के मठ पर आसपास के गांव सहित दुर दराज से श्रद्धालु पूजा पाठ करने के लिए आते हैं। लेकिन मठ पर आने वाले मुख्य मार्ग पर नादान का पानी गिरने और जल जमाव होने से उन्हें विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

 

सड़क ग्राम पंचायत के अधीन होने के बावजूद भी अभी तक नहीं बनी है जैसे लोगों में आक्रोश है। आरोप लगाया कि मौजूदा ग्राम प्रधान पिछले दो बार (दस वर्षों) से ग्राम प्रधान के पद पर आसीन हैं। और वह खुद पूरी स्थिति से अवगत है बावजूद इसके 10 वर्षों का कार्यकाल 20 जाने के बाद भी अभी तक केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है।

 

वहीं ग्रामीण सत्यनारायण पांडे ने बताया कि ग्राम प्रधान से संबंधित वोट बनवाने की मांग करने पर वह कहते हैं कि अभी बजट नहीं है जबकि गांव में कई अन्य विकास कार्य कराए गए हैं। ऐसे में यहां के लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर भेदभाव का आरोप लगाए हैं। लोगों ने बताया कि आने वाले चुनाव के दौरान हम इस समस्या को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए उचित जवाब देंगे। वही मठ के पुजारी रामेश्वर बाबा ने बताया कि बाबा कीनाराम सबका हिसाब रखते हैं। समय आने पर इसका जवाब भी लोगो को मिल जाएगा। वही मार्ग की बदहाली को लेकर बाबा कीनाराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने बताया कि संबंधित मार्ग का निरीक्षण कर जल्द ही निर्माण कर सुनिश्चित कराया जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें