जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र स्थित नशीरपुर मठिया गाँव से एक पिकअप वैन के साथ उसके मालिक का लड़का रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है इस संबंध में पिकअप मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपहरण की आशंका जताई है नशीरपुर मठिया निवासी बसंत गिरी ने थानाध्यक्ष को दिए अपने लिखित आवेदन में बताया कि उनका लड़का, मनजीत गिरी, अपनी पिकअप वैन (संख्या: UP61 AT 3128) लेकर घर से निकला था मनजीत को 6 नवंबर की रात लगभग 8 बजे अरबेज़ खान नामक व्यक्ति ने फोन करके किसी काम के लिए बुलाया था मनजीत अपने गांव के ही सोनाड़ी नामक स्थान पर गाड़ी लेकर गया था तब से ही मनजीत गिरी और उनकी पिकअप वैन दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
परिवार ने लगाई पुलिस से गुहार
पिकअप मालिक बसंत गिरी ने पुलिस से निवेदन किया है कि मामले की गंभीरता से जाँच की जाए और उनके बेटे और गाड़ी का पता लगाया जाए।
मामले में थानाध्यक्ष भांवरकोल से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया
