नंदगंज-गाज़ीपुर मार्ग पर झाड़ियों से बढ़ा हादसे का खतरा


नंदगंज(गाज़ीपुर)।नेशनल हाईवे-29 पर नंदगंज से गाज़ीपुर के बीच स्थित श्रीगंज से सहेडी तक के मार्ग पर दोनों किनारों पर महीनों से घनी झाड़ियां उगी हुई हैं। इन झाड़ियों के कारण राहगीरों, साइकिल सवारों और मोटरसाइकिल चालकों को सड़क पर चलना खतरनाक हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय झाड़ियों की वजह से सड़क की पटरी पर चलना मुश्किल हो जाता है, जिससे वाहनों की रफ्तार के बीच कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार झाड़ियों के बीच से अचानक पशु सड़क पर आ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

ग्रामीणों का आरोप है कि झाड़ियों की सफाई की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (PWD) के मेठ और बेलदारों की है, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण सफाई कार्य नहीं हो पा रहा है। पहले विभागीय कर्मचारी नियमित रूप से सफाई करते दिखाई देते थे, मगर अब वे नदारद हैं।

स्थानीय नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि श्रीगंज से सहेडी मार्ग तक दोनों ओर उगी झाड़ियों की तत्काल कटाई कराई जाए, ताकि आमजन को आवागमन में दिक्कत न उठानी पड़े और हादसों पर रोक लग सके।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें