सेवराई। तहसील क्षेत्र के उसिया निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद शमशाद को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कटिहार के बरारी विधानसभा का ऑब्जर्वर बनाया गया जहाँ प्रचार प्रसार तक वही रुक कर कांग्रेस के लिए कार्य करना है इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि इस तरह की जिम्मेदारी पूर्व में भी मिलती रही है किंतु यह उपलब्धि बड़ी है क्योंकि पूरा देश आज बिहार को आशा भरी नजरों से देख रहा है भुखमरी,बेरोजगारी,महंगाई से आज बिहार सहित देश त्राहिमाम कर रहा है वही डबल इंजन की सरकार जनता के हितों की रक्षा न कर हम दो हमारे दो की सरकार चला रही देश के सभी बड़े कल कारखाने बेच दी गयी बिहार में सरकार अपने सेठ को गरीब गुरबा की सैकड़ो एकड़ जमीन 1 रुपये की भाव मे बेच दी।
आज देशवासियों को नफरत की आग में डाल कर सरकार सिर्फ तमाशा देख रही है इसलिए यह जिम्मेदारी अपने आप मे बड़ी है हम धन्यवाद देते है अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन राज्यसभा सांसद आदरणीय इमरान प्रतापगढ़ी जी का एव राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी बहन प्रियंका गांधी जी एव गरीब मजलूम की आवाज़ नेता प्रतिपक्ष LOP राहुल गांधी जी व अल्पसंख्यक कांग्रेस के बिहार प्रभारी शमीम खान जी का शुक्रिया अदा करता हु
नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं कि विधानसभा क्षेत्र बरारी में जीतोड़ मेहनत से कार्य किया जाएगा एव जीत कर आगामी महागठबंधन की बिहार में सरकार बनाई जाएगी।
