भोर में हो रही थी गोवंश तस्करी! दिलदारनगर में दबोचे गए 2 युवक, लेकिन ‘मास्टरमाइंड’ कौन?


गाजीपुर। आज भोर में ही गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौ-तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान भक्सी नहर पुलिया और ताड़ीघाट पुलिया के पास से दो युवकों को एक पिकअप वाहन “BR 01 GP 9077″ के साथ गिरफ्तार किया तथा वाहन से तीन राशि गोवंश भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 27 वर्षीय मुकेश यादव निवासी भक्सी और 20 वर्षीय काजू यादव निवासी भरवलियाँ के रूप में हुई है। इन दोनों को मु0अ0सं0 195/25, धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के जाल में फंसे ‘मोहरे’, असली खिलाड़ी कौन?

इस गिरफ्तारी ने क्षेत्र में गौ-तस्करी के एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा किया है। पकड़े गए दोनों युवकों की उम्र कम है और वे दो अलग-अलग जगहों से दबोचे गए हैं, जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या ये सिर्फ इस नेटवर्क के ‘मोहरे’ थे? पुलिस ने एक बड़ा पिकअप वाहन और गोवंश बरामद किए हैं, लेकिन इस अवैध कारोबार का असली ‘मास्टरमाइंड’ कौन है, यह अब भी एक रहस्य बना हुआ है। पुलिस अब इन दोनों अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि गोवंश कहाँ से लाए गए थे और इन्हें कहाँ पहुँचाया जाना था। उपनिरीक्षक हरिमाधव पाण्डेय के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है, लेकिन अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पुलिस इस गौ-तस्करी के गहरे रहस्य से पर्दा उठा पाएगी?

थाना इंचार्ज दिलदारनगर के सीयूजी नंबर पर संपर्क कर जब यह जानकारी ली गई कि इस मामले में और किसी की भी संलिप्तता है तो थाना इंचार्ज द्वारा बताया गया कि अभी जानकारी ली जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें