हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल को किया गया सम्मानित


कुशीनगर । क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार में हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रादेशिक संरक्षण मंत्री शैलेंद्र दत्त शुक्ल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम निर्माण समिति में गणित विषय का विशेषज्ञ नियुक्त होने पर स्वागत सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन – पुष्पार्चन के साथ किया गया।
विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा माल्यार्पण तथा स्वागत गीत के माध्यम से नवनियुक्त सदस्य का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता संजय कुमार गौतम ने कहा कि यह उपलब्धि संपूर्ण कुशीनगर जनपद के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश हेतु गौरव प्रदान करने वाली है।
सुनील कुमार पांडेय ने अपने भोजपुरी कविता के माध्यम से मुख्य अतिथि शैलेंद्र दत्त शुक्ल के व्यक्तित्व व कृतित्व को बताते हुए कहा कि इससे कुशीनगर जनपद के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर विष्णु प्रताप चौबे ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि पाठयक्रम निर्माण में अब कुशीनगर जनपद का भी प्रतिनिधित्व होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने श्री शुक्ल को ‘कुशीनगर का मालवीय’ बताते हुए कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थाओं का संचालन करके जहां एक तरफ जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों पर पहुंचाने का प्रयास किया वहीं दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक कार्यों से पूर्वांचल के जन जन को एक सूत्र में बांधकर राष्ट्र के विकास में प्रत्यक्ष भागीदारी भी की है।
मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में सभी को एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए कार्य करने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे विज्ञान शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि के व्यक्तित्व को दीपक के प्रकाश की तरह बताया और कविता प्रस्तुत की।
इस अवसर पर चंद्रभूषण पांडेय,सतीश कुशवाहा,योगेन्द्र यादव, अरुंधती दुबे,रानी मिश्रा,प्रेमचंद चौरसिया एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें