इफको की किसान सभा में नैनो यूरिया के प्रयोग एवं खेती की थी गई जानकारी 


गाजीपुर: इफको द्वारा इफको कलस्टर ग्राम शेरपुर में मंगलवार को किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे किसानों को रासायनिक उर्वरकों पर से निर्भरता कम करते हुए जैविक खाद नैनो यूरिया, नैनो डीएपी व सागरिका का प्रयोग करने के साथ ही उसके प्रयोग का तरीका बताया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इफको डेलीगेट व युसुफपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी ने सभी किसानों को कृषि परिदृश्य की जानकारी एवं गिरते हुए उत्पादन व मिट्टी की उर्वरता के विषय में जानकारी दी एवं बताया कि रासायनिक उर्वरकों के उपयोग के कारण फसलों की उत्पादकता लगातार काम हो रही है। यद्यपि कृषि लागत बढ़ रही है किंतु कृषि उत्पादन स्थिर हो गया है जिसके कारण किसान और अधिक कृषि रसायनों का उपयोग कर रहे हैं। जिससे मिट्टी और भी खराब होती जा रही है । यूरिया नैनो डीएपी के उपयोग को बढ़ाया जाए जिससे मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहे एवं उत्पादन भी बढ़े।क्षेत्र अधिकारी इफको सचिन तिवारी ने उपस्थित किसानों को नैनो यूरिया नैनो ,डीएपी के प्रयोग की बारीकियां समझाई एवं वेस्ट डीकंपोजर से गोबर की खाद बनाना एवं फसल अवशेषों को सङाकर खाद बनाने की प्रक्रिया समझाई।उन्होंने कहा कि नैनो उर्वरकों के प्रयोग से कम लागत मे अधिक उत्पादन ले सकते है आने वाले रबि सीजन मे आलू, चना,मटर ,सरसो, गेहूँ आदि की बुआई करने से पहले नैनो डीएपी तरल से बीज सोधन कर बुआई करें और आप दानेदार डीएपी की मात्रा को आधी कर सकते है। बीज शोधन करने से आप के फसल की जड़ मजबूत होगी और कल्ला भी अधिक मात्रा मे निकलेगे।उन्होंने विभिन्न पोषक तत्वों के पौधों में बढ़ने वाले प्रभाव एवं लाभ के बारे में भी अवगत कराया। जिसके परिणाम बेहद उत्साहवर्धक है किसान सभा मे एक सौ से अधिक प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर अमरनाथ राय, बेद प्रकाश राय,संजय राय,धीरेन्द्र राय,जयराम राय, विजय वर्मा, हरिमोहन आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें