HAYA टीवी का एनुअल डे समारोह धूमधाम से संपन्न, एसपी डॉ. इला मारन रहे मुख्य अतिथि


मऊ/ उमाशंकर उपाध्याय। शहर में तेजी से लोकप्रिय हो रहे डिजिटल प्लेटफॉर्म हया टीवी ने अपने स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मऊ के पुलिस अधीक्षक डॉ. इला मारन मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ अधिवक्ता व हया टीवी के संपादक-मार्गदर्शक अमरेश सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य सूचना अधिकारी धनपाल सिंह, मजहर इमाम एड. समेत कई गणमान्य चेहरे शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मऊ के पुलिस अधीक्षक डॉ. इला मारन ने HAYA टीवी की टीम को एक वर्ष की सफल पत्रकारिता के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा “पत्रकारिता समाज का आईना होती है। यदि पत्रकार निष्पक्ष और जिम्मेदार हों, तो समाज में पारदर्शिता और जवाबदेही स्वतः सुनिश्चित होती है। हया टीवी ने जो शुरुआत की है, वह काबिल-ए-तारीफ है।”
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य सूचना अधिकारी धनपाल सिंह ने कहा कि हया टीवी ने सीमित संसाधनों में जो मुकाम हासिल किया है, वह अन्य नवोदित मीडिया संस्थानों के लिए प्रेरणा है। जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना ही असली पत्रकारिता है, और हया टीवी इसमें सफल रहा है।”

मजहर इमाम ने कहा कि आज जब अधिकांश मीडिया संस्थान बाजारवाद की ओर झुक गए हैं, ऐसे में हया टीवी जैसे प्लेटफॉर्म का ईमानदार प्रयास उम्मीद की किरण है। यह मंच युवाओं को भी एक नई दिशा दे रहा है।”

संस्थापक जाहिद इमाम ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी हया के नाम पर इस डिजिटल चैनल की शुरुआत की थी, और आज यह चैनल मऊ ही नहीं, आसपास के जिलों में भी अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा, कि “हमारा लक्ष्य है कि आम लोगों की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाया जाए। हया टीवी किसी राजनीतिक प्रभाव में नहीं, बल्कि सिर्फ सच्चाई की बुनियाद पर चलता है।”

वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण राय ने कहा कि HAYA टीवी ने स्थानीय पत्रकारिता में एक नई ऊर्जा भरी है।

वरिष्ठ पत्रकार रंजीत राय ने कहा कि डिजिटल युग में ऐसा प्रयास बेहद सराहनीय है।

वरिष्ठ पत्रकार श्री राम जायसवाल ने कहा कि निष्पक्ष मीडिया समाज की रीढ़ होती है और हया टीवी इस भूमिका को निभा रहा है।

वरिष्ठ पत्रकार वेद मिश्र ने कहा कि हया टीवी ने मऊ को एक नया मीडिया प्लेटफॉर्म दिया है।

अधिवक्ता उमाशंकर उपाध्याय ने इसे जनआवाज़ का सशक्त माध्यम बताया।

वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा किंकर सिंह ने कहा कि युवाओं के लिए यह प्रेरणा है कि वे भी कुछ अलग कर सकते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार ऋषिकेश पाण्डेय ने कहा कि हया टीवी का नाम अब केवल मऊ ही नहीं, आसपास के जिलों में भी जाना जाने लगा है।

कार्यक्रम में अधिवक्ता अमित यादव, प्रकाश पाण्डेय, दुर्गेश सिंह यादव, जितेंद्र वर्मा, नुरू, कमलेश पाल, नागेन्द्र पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, शिक्षक व युवा वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रही। समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

Edited by Amit yadav

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें