पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री के पास पत्रक भेज लगायी न्याय की गुहार
कुशीनगर ।बिधुत उपकेंद्र रामपुर कोटवा क्षेत्र के नरायनपुर गांव की एक महिला ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
नरायनपुर निवासिनी पीड़िता पुष्पा देवी ने बताया कि उनकी किराना दुकान भुजौली बाजार में संचालित थी, जिसके लिए उन्होंने विधिवत विद्युत कनेक्शन लिया था। उक्त दुकान उनके ससुर चलाते थे, लेकिन उनके निधन के बाद दुकान बंद हो गई। इसके बावजूद बिजली विभाग ने अब तक कनेक्शन बंद नहीं किया।
पीड़िता का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय जिम्मेदारों को प्रार्थना पत्र देकर विभाग की सारी विभागीय कोरमपूर्ति कर कनेक्शन बंद करने की मांग की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर अविलंब कनेक्शन बंद कराने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग इस पर कार्रवाई करता तो महिला को मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने की आवश्यकता न पड़ती। वहीं, इस प्रकरण पर बिजली विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं।