कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम करीब 5 बजे महिला से छेड़खानी करने का मामला सामने आया। खेत की ओर गई महिला से एक युवक ने जबरन छेड़खानी की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर आसपास के मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े और मनचले को पकड़ लिया।
इसी बीच घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।iइस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण एक युवक को पकड़े थे सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच उक्त युवक को थाने ले आई है यदि कोई तहरीर मिलती है तो जांचकर कार्यवाई की जाएगी।