कुशीनगर । देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सोमवार को पडरौना विधानसभा क्षेत्र के सातों बहिनिया मंदिर परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री पूनम जायसवाल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लीलावती शुक्ला, आरती देवी, सीमा देवी एवं दीपांजलि जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। सभी ने श्रमदान कर मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
भाजपा नेत्रियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा को ही संगठन की पहचान बनाया है। सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता, सेवा और जनकल्याण के प्रति जागरूकता फैलाना है।