राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने सियाराम उपाध्याय के परिजनों को सौंपा एक लाख का चेक


बीते 9 सितंबर की रात में नोनहरा थाना परिसर में धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाइट बंदकर लाठीचार्ज किया था जिसमें पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में रूकुंदीपुर गांव निवासी सियाराम उर्फ जोखू उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मृत्यु हो गई थी जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है।

ऐसे में आज राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू के घर पहुंचे थे और परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दिया साथ ही परिजनों को एक लाख रुपए धनराशि का चेक भी सौंपा, सियाराम उपाध्याय के भाई शशिकांत उपाध्याय ने नीरज शेखर और राधे मोहन सिंह से पीड़ा जताते हुए कहा कि पूर्व रेल मंत्री मा० मनोज सिन्हा मेरे परिवार के लोगों को जानते है कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ता है और जिलाध्यक्ष कह रहे है कि मेरा भाई भाजपा पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है, इस बात का कष्ट हम सभी को है इन्ही बातों से क्षुब्ध होकर मैंने कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को इस प्रकार का कोई सहयोग नहीं चाहिए परिजनों का कहना है कि हमें न्याय की उम्मीद केवल मुख्यमंत्री जी से है क्योंकि जिले पर कोई भी भाजपा का नेता ऐसा नहीं है जिस पर हम विश्वास कर सके ऐसे में हम सब की आस केवल मुख्यमंत्री जी से ही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें