हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर “विचार गोष्ठी” का आयोजन


कुशीनगर । हिंदी भाषा की गरिमा, वैज्ञानिकता एवं सामाजिक महत्ता को रेखांकित करने के उद्देश्य से पी. के. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पटखौली, कुशीनगर में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 13 सितम्बर 2025 को एक “विचार गोष्ठी” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उप प्राचार्य डॉ. कमलेश पांडेय ने की।
गोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. जय प्रकाश प्रजापति रहे, जिन्होंने हिंदी भाषा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, प्रवाहमयता, सरलता एवं व्यापक उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है, और इसके प्रचार-प्रसार हेतु हम सभी को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
उमेश सिंह ने “सीखने की प्रक्रिया में मातृभाषा की भूमिका” विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की पहचान उसकी भाषा से होती है, और मातृभाषा में शिक्षण छात्रों को बौद्धिक रूप से सशक्त बनाता है।
वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक राजेश गुप्ता ने वाणिज्यिक परिप्रेक्ष्य में हिंदी की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए बताया कि आज हिंदी केवल साहित्य की भाषा नहीं, बल्कि आर्थिक एवं वैश्विक संवाद की भाषा बन चुकी है।
इस गोष्ठी का संचालन डॉ. सुधा पांडेय द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, तथा अंत में सुश्री रीना कुशवाहा ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
गोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य विवेक कुमार पांडे, उप प्राचार्य डॉ. कमलेश पांडे, तथा शिक्षक एवं कर्मचारियों में राजन बर्नवाल, उमेश सिंह, आर. पी. सिंह, राजेश गुप्ता, रंजन श्रीवास्तव, राम जी पांडे, सुधा पांडे, साधना राव, फूलमती कुशवाहा, जैतून निशा, रीना कुशवाहा, शिल्पा द्विवेदी, रिकू कुशवाहा,अपूर्व राय,समीम अंसारी, सैयद अंसारी, नंद किशोर पांडे, सुनील राय, विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, जय प्रकाश शर्मा एवं रामायण यादव सहित अनेक गणमान्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बहुत से छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक शामिल हुए, जिन्होंने वक्ताओं के विचारों से प्रेरणा प्राप्त की और हिंदी भाषा के प्रति अपनी आस्था एवं सम्मान व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें